देहरादून। बृहस्पतिवार को गलज्वाड़ी ग्राम पंचायत वार्ड नंबर पउएांच की ग्राम प्रधान लीला शर्मा ने कमान सिंह के घर से शालू गुरूंग के घर तक ग्राम पंचायत निधि सो सीसी मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया।
जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य कृष्णा क्षेत्री, रेखा, राजू थापा, दीपा, कोपिला, विमला, कविता, बीडीसी ज्योति, कार्यकर्ता गीता, हरिकला, परिणिता, देवी प्रधान, सीता, गंगा, रोजी, रेखा चंदेल, चित्र बहादुर, बाबू, भवानी देवी, विमला क्षेत्री, विमला शर्मा, निशा, दीपा थापा, दीपाली, प्रेम बहादुर आदि ग्रामीवासी मौजूद रहे।