देहरादून कैंट विधानसभा शक्ति केंद्र वार्ड 31 एवं 43 पर भाजपा सदस्यता अभियान 2024 के निमित राज्यसभा सांसद मा•राज्यसभा श्रीमती कल्पना सैनी जी एवं मा•विधायक श्रीमती सविता कपूर एवं कैंट विधानसभा सदस्यता अभियान संयोजक श्री सचिन गुप्ता ने शक्ति केंद्रों पर सदस्यता अभियान चलाया. सांसद श्रीमती कल्पना सैनी जी ने कहा कि देश का सम्मान आज मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों ,ईमानदार से कठोर निर्णय लेना व हर वर्ग तक विकास पहुचें जैसे विषयों से बढ़ा है जिस कारण आज भाजपा से आम जन जुड़ना चाहता है . इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्रीमती अंजू बिष्ट, निवर्तमान पार्षद श्रीमती समिधा गुरुंग,श्रीमती रजनी देवी, श्री सोनू कुमार, श्री राहुल चौहान, श्री सुरेन्द्र गेल, पूर्व पार्षद श्री उदय सिंह पुंडरी,श्री शेखर नोटि याल,श्रीमती रीता विशाल,श्री अजय सिंह,श्री पवन डबराल, श्री देवकी नंदन कोशल आदि उपस्थित रहे I