चिड़ोवाली कंडोंली निवासी 1/5 GR में तैनात, 36 वर्षीय शाहिद हवलदार मनीष थापा का पार्थिव शरीर आज उनके निवास स्थान से राष्ट्र सैनिक सम्मान के साथ ले जाया गया। उनकी यूनिट राष्ट्रपति सुरक्षा दिल्ली में नियुक्त हैं। उनके पिता सोम बहादुर थापा भी सेना से रिटायर्ड हैं। वह अपने पीछे 2 वर्ष की बेटी, गर्भवती पत्नी अंजलि, माता श्रीमती अनिता थापा व भाई को छोड़ गये। उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। महामहिम राष्ट्रपति, केन्द्र व राज्य की सरकार से निवेदन हैं कि ड्यूटी के दौरान बलिदान हुए शहीद के परिवार को सेना में नौकरी व आर्थिक पैकेज उपलब्ध करायें, जिससे शाहिद के कच्चा परिवार की भविष्य सुरक्षित हों।