वेलमेड हेल्थकेयर सोसाइटी ने वेलमेड हॉस्पिटल क्लेमेनटाउन में आई एम ए ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया।जिसमें मुख्य अतिथि विधायक विनोद चमोली जी ने रक्तदान को आज समाज की आवस्यकता बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्दान के लिए आगे आना चाहिए।हेल्थकेयर सोसाइटी के कॉर्डिनेटर महेश पांडे ने हर्ष कुमार भट्ट और उनकी पत्नी इंदिरा भट्ट को आज रक्तदान करने के लिए बधाई दी विधायक विनोद चमोली जी ने दोनों पति पत्नी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सीईओ कर्नल निशित ठाकुर,डॉ चेतन शर्मा, जनरल मैनेजर प्रकाश रावत , निवर्तमान पार्षद राजेश परमार,कर्नल अमर वीर पांडया, दर्शन लाल बडोला,आर पी भट्ट,पुष्कर सामंत, डॉ दिव्या,सोफिया,