38वीं सब जूनियर बालक हैंडबॉल नेशनल चैंपियनशिप दिनांक 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर 2024 तक सिकंदराबाद तेलंगाना में आयोजित की जा रही है जिसमें प्रदेश की टीम प्रतिभा करेगी प्रदेश टीम का चयनआज श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज नेहरू ग्राम में नेहरू ग्राम में ट्रायल के आधार पर संपन्न हुआ इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लगभग 85 खिलाड़ियों ने प्रतिभा किया इस इसमें निम्न खिलाड़ियों का चयन किया गया जिसमें भारत उधम सिंह नगर अंकित देहरादून शांतनु बागेश्वर आदित्य देहरादून मनीष देहरादून मोहित उधम सिंह नगर अशोक उत्तरकाशी शौर्य देहरादून पियूष देहरादून सुमित कोहली नैनीताल आदेश देहरादून आयुष रुद्रप्रयाग आदित्य गुप्ता देहरादून तुषार देहरादून सुरक्षित खिलाड़ियों में सक्षम बागेश्वर आदित्य उत्तरकाशी सूरज देहरादून आयुष गुप्ता देहरादून आयुष ऋषिकेश अवसर पर उत्तरांचल हैंडबॉल एसोसिएशन की सचिव रमा शंकर शर्मा जगदीश बिष्ट ,विनोद मंमगाई सोहन सिंह बिष्ट, अश्विनी भट्ट शिवम सेन कुलदीप कुमार श्रीकांत श्रीकांत बडोनी मौजूद थे टीम 1 अक्टूबर 2024 को तेलंगाना के लिए प्रस्थान करेगी धन्यवाद रमाशंकर शर्मा (सचिव) उत्तराचल हैंडबॉल एसोसिएशन