28 सितंबर 2024 को धरना स्थल एकता विहार में विगत 11 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें बेरोजगारों द्वारा ई-रिक्शे से जिला अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल विगत 18 सितंबर से बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं। सुबह सवा नौ बजे वह धरना स्थल में लड़खड़ा कर गिर गए थे एवं बेहोश हो गए थे। धरना स्थल पर मौजूद अन्य बेरोजगारों ने प्रशासन एवं 108 एंबुलेंस को तत्काल इसकी सूचना दी किंतु समय पर उपस्थित न होने से बेरोजगारों ने स्वयं रिक्शे से उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया।
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रवक्ता सुरेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार बेरोजगारों की अनदेखी कर रही है जिससे युवा लगातार आत्मघाती कदम उठाने को विवश हो रहे हैं यदि इसके बावजूद भी बेरोजगारों की मांगों पर सरकार द्वारा तत्काल संज्ञान नहीं लिया जाता तो बेरोजगार बहुत जल्दी एक ओर बड़ा कदम उठाएंगे जिसकी कल्पना शासन-प्रशासन ने कभी नहीं की होगी एवं उसके बाद जो परिणाम दिखाई देंगे उसकी सम्पूर्ण जिमेदारी उत्तराखंड शासन-प्रशासन की स्वयं होगी।