वैदिक इंटरनेशनल प्रमोटर्स संस्था की और से मानसून में जिन लोगों ने वृक्षारोपण किया ऐसे 100 हरित वीर व हरित वीरांगनाए समन्नित किए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड में राज्य मंत्री श्रीमती विनोद उनियाल जी देविंदर पाल सिंह मोंटी डॉ महेश कुड़ियाल मौजूद रहे समान्नित होने वालो में मुख्य रूप से नवीन सदाना संदीप गुप्ता रोशन राणा सीमा जोशी जी डॉ मुशीर, ऋषभ जैन, खुशबीर सिंह, अनुष्का जी आदि को सम्मानित किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती मीनू गोयल जी, मोहिंदर कौर मारवाह जी मनु जी ने किया कार्यक्रम के संयोजक सन्नी सिंह रहे वही संस्था की राष्टीय सचिव श्रीमती नलिनी त्रिखा तनेजा ने सबका आभार व्यक्त किया