कांवली दशहरा कमेटी की वार्षिक बैठक आयोजित हुई जिसमे 12 अक्टूबर को होने वाले 9वां रावण दहन व दशहरा मेले के आयोजन करने व अध्यक्ष का चुनाव हुआ, इस बैठक में कमेटी द्वारा ठाकुर शक्ति सिंह पुंडीर जी के को कमेटी का अध्यक्ष चुना गया जिसकी घोषणा कमेटी के संरक्षक श्री अमित कपूर जी द्वारा की गई।
इस अवसर इस श्री अमित कपूर जी ने कमेटी को संबोधित करते हुए सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा की आप लोगों के समर्थन से यहा कार्यक्रम सफल हो रहा है और आप लोगों से उम्मीद है कि इसी प्रकार से समर्थन करते रहें, जिससे इस बार की कांवली दशहरा पिछले 8वर्षो के उपरांत अधिक भव्य होगा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, इस अवसर पर मुख्य अतिथि देहरादून कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर जी उपस्थित रहेंगे एवं पार्षद श्रीमती रजनी देवी, श्रीमती अर्चना पुंडीर, श्रीमती आशा भाटी एवं श्रीमती मीनाक्षी मौर्य विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम किं शोभा बढ़ाएंगे ।
इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ठाकुर शक्ति सिंह पुंडीर, अतुल बिष्ट, राजेश छेत्री, बबलु राणा, सुमित पांडे, संतोष कोटियाल, सोनूराम बाबू, विनोद तोमर, सतीश कुमार साहनी, ए के महाजन, विनोद रावत आदि लोग मौजूद रहे