चकराता रोड दुकानदारों के दुकान के आगे व सैयद बाबा की मजार के पास नाली की गहराई वह चौड़ाई कम हो गई है जिससे नाली में दूनस्कूल व बरसात का पानी ठीक से नहीं आ पाएगा और सड़क पर व आबादी क्षेत्र के घरों पर पानी घुसेगा जिससे नुकसान होता है दुकानदारो का कहना है कि त्यौहार आने वाले हैं और स्मार्ट सिटी नाला को खोद रहा है आने वाले समय में उनकी रोटी रोटी पर इसका प्रभाव पड़ेगा पार्षद नंदिनी शर्मा ने अधिकारियों को मौके पर बुलाकर मौकामोइना कराया और कहा कि लोगों की सुविधा का ध्यान में रखते हुए अपना कार्य जल्द करें व नाले की गहराई पानी के बहाव के हिसाब से करेंगे तो भविष्य में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी मौके में अधिशासी अभियंता सुश्री वर्तिका एवं जी जी सरीन जी वह दुकानदार मौजूद रहे अधिकारियों पूरा भरोसा दिया कि लोगों को समस्या ना हो वह अपने आप पूरा प्रयास करेंगे