पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास संस्था द्वारा स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया

आज पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास संस्था ( रजिस्टर्ड )द्वारा गढ़ी कैंट के ब्लूमिंग बड्स जूनियर हाई स्कूल में स्वेटर वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें 725 छात्र छात्राओं को कक्षा 1 से लेकर कक्षा 10 तक के बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल भारतीय जनता पार्टी महानगर अध्यक्ष एवं ( स्वर्गीय उमेश अग्रवाल फाउंडेशन के अध्यक्ष ) जी ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ देश हित में भी कार्य करना चाहिए देश के लिए समर्पित रहते हुए समाज के प्रति भी अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए उन्होंने भारत माता की जय गाथा के साथ कई प्रेरणादायक प्रसंग छात्र छात्राओं को सुनाए , पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण की अध्यक्ष श्रीमती वंदना बिष्ट ने कहा कि बच्चें हमारे देश का भविष्य है और सुदृढ़ राष्ट्र के निर्माण में बच्चों की उनके शिक्षकों अभिभावकों द्वारा दी गई शिक्षा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है इसलिए समय समय पर हमें बच्चों छात्राओं के साथ वार्ता करती रहनी चाहिए ,कार्यक्रम में केंटोनमेंट के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विष्णु प्रसाद गुप्ता एवं राजेंद्र कौर सोंधी जी ने अपने विचार रखें ।

कार्यक्रम में महासचिव श्री महेन्द्र सिंह बिष्ट जी ,कोषाध्यक्ष नीतू बिष्ट जी , उपाध्यक्ष ममता खत्री जी , सदस्य प्रभा शाह , रजनी रावत , कल्पना वर्मा , राखी ,कांति देवी , गायत्री देवी रहीं ।कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित सदस्य श्रीमती अर्चना बिष्ट जी ने मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर गोल्ड मेडलिस्ट ( इंटरनेशनल कोच डिसकस , शॉट पुट ) प्राप्त किया ,संस्कृति बिष्ट ने मिस उत्तराखंड सेकंड रनर अप का खिताब जीता आप दोनों की गौरवमयी उपस्थिति रही । ब्लूमिंग बड्स जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाचार्य श्री बसन्त उपाध्याय और उनके शिक्षकों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

पुष्पांजलि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास संस्था के अध्यक्ष श्रीमति वंदना बिष्ट एवं पदाधिकारी ने श्रीमती बीना गुरुंग ,श्रीमती सुलेखा , श्रीमती आरुषि गौतम को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन प्रदान की

  • दीपमाला
  • ऋषिका
  • कनिका
  • पारुल
  • शिवांगी शर्मा
  • नीलू मिश्रा
  • विनीता
  • पूनम रावत
  • शुभमरावत
  • अनुभव शर्मा
  • परमिंदर कौर
  • सरिता रावत
  • धृति
  • दीपा
  • मेघा थापा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *