केंद्रीय ग्रह मन्त्री अमित शाह की बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी पर की गई अभद्र टिप्पणी भाजपा के सविथान समाप्त करने की मशा को उजागर करती है – सपा

समाजवादी पार्टी देहरादून के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष गुलफाम अली के नेतृत्व में जिलाधिकारी कार्यालय पर एकत्रित हुये और भाजपा सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा सविथान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी विरूद्ध की गई अभद्र टिप्पणी पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी को ज्ञापन भेजकर केंद्रीय ग्रह मन्त्री अमित शाह जी को बर्खास्त करने की माग की गई

आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश व उतराखणड के सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया गया, इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डाक्टर एस एन सचान एव देहरादून के जिला अध्यक्ष गुलफाम अली ने कहा है कि केंद्रीय ग्रह मन्त्री अमित शाह की द्वारा देश की संसद मे सविथान के निर्माता बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी पर कई गई अभद्र टिप्पणी से साफ दिखाई देता है कि भाजपा की वर्तमान सरकार को देश के सविथान पर कोई विस्वास नही है और भाजपा देश का सविथान समाप्त कर देश मे तानाशाही करना चाहती है, इसलिए भाजपा सरकार संविधानिक संस्थाओ की धीरे-धीरे समाप्त करने पर तुली हुई है

केंदीय ग्रह मन्त्री अमित शाह जी द्वारा भीमराव अम्बेडकर जी पर कई गई अभद्र टिप्पणी देश के दलितो, पिछडो, अल्पसंख्यकों, किसानो, मजदूरों का अपमान है समाजवादी पार्टी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर का अपमान बिल्कुल भी सहन नही करेगी और भाजपा द्वारा देश के सविथान को नष्ट नही होने देगी, समाजवादी पार्टी सडक से लेकर संसद तक बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान के लिए लडाई लडेगी,
भाजपा सरकार देश मे तानाशाही अपना रही है जो विपक्ष का नेता चाहे वह किसी राज्य का मुख्यमन्त्री हो सासद, निधायक हो जो भी भाजपा सरकार के खिलाफ जन समस्याओं के बोलता है भाजपा सरकार उस नेता के विरूद्ध सीबीआई ईडी, इन्कम टैक्स और पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज कर जेल मे भेज देती है अर्थात भापज विपक्ष की आवाज बन्द कर सविथान की हत्या कर रही है

प्रदर्शन करने वालो मे मुख्य रूप से राष्टीय सचिव डाक्टर एस एन सचान,, जिला अध्यक्ष गुलफाम अली, प्रदेश महासचिव अतुल शर्मा , युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अमित मादव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र नेगी, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष लियाकत अब्बासी, जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नासिर मसूरी,, जिला उपाध्यक्ष हारून सलमानी, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गीता तोमर, जिला उपाध्यक्ष नईम अहमद, जिला सचिव मास्टर बिरमसिह यादव, वाजिब अली, समीर मलिक, रायपुर विथान सभा अपना रूदरेश शर्मा, जिला सचिव खडक सिंह बोरा, जिला सचिव युनूस अली, महानगर महासचिव रमाशंकर यादव, सलार वारसी, आमिर अली, आदि काफी सख्या मे सपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *