आर टी आई लागू करवाने के लिये व भारतीय अर्थ वयवस्था मजबूत करने के लिये सदैव याद रखें जायेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा आर टी आई लागू करवाने के लिये व भारतीय अर्थ वयवस्था मजबूत करने के लिये सदैव याद रखें जायेंगे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
देहरादून. आज देहरादून में राष्ट्र वादी आर टी आई एक्टिविस्ट एंड ह्यूमन राइट्स फेडरेसन भारत द्वारा सरदार पटेल पार्क के बहार पूर्व प्रधानमंत्री माननीय मनमोहन सिंह के निधन को लेकर श्रद्धांजलि दें कर उनकी आत मिक शांति की प्रार्थना की गईं व उनके अतुलनीय योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है चाहें देश की आर्थिकी को सुधार कर देश की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाने के लिये सदैव याद रखा जायेगा जहां देश में आर्थिक सुधारों को गति आपके विशेष योगदान को आपने बड़ावा दें कर राष्ट्र की आधार शिला को मजबूत किया वहीँ आम आदमी को आर टी आई सूचना के अधिकार के रूप में मजबूत आधार दिया जो जनता को जिम्मेदारी व पारदर्शिता के साथ जिम्मेदार नागरिक के रूप में प्रदान किया ये वक्तव्य राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप सिंह ललकार ने कहें वहीँ राष्ट्रीय माह मंत्री वेद गुप्ता ने कहाँ की देश ने इक अभूतपूर्व सोच वाला नेता खो दिया है भले ही अब पूर्व प्रधानमंत्री माननीय मनमोहन सिंह अब हमारे बीच ना रहें हो परन्तु उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता है वहीँ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राकेश भट्ट ने कहाँ कि सदैव राष्ट्र के विकास के विज़न को लेकर चलने वाले व आम आदमी के सुख दुख को समझने वाले सच्चे नायक मन मोहन सिंह थे वहीँ उत्तराखंड प्रदेश माह मंत्री राकेश शर्मा ने कहाँ कि पूर्व प्रधानमंत्री माननीय मनमोहन सिंह जी के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है और देश का हर नागरिक उन्हें आपनी श्रदांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा कि शांति के लिये परमपिता परमात्मा से अरदास व प्रार्थना करता है कि उन्हें आपने पावन चरणों में निवास प्रदान करें वहीँ केंद्रीय सरकार उन्हें आर टी आई लागू करवाने व देश के आर्थिक सुधारों के लिये देश का स्वर्णिम पुरस्कार घोषित करें वहीँ पूरा वतावरण मनमोहन सिंह अमर रहें व जब तक सूरज चाँद रहेंगा, मनमोहन सिंह तेरा नाम रहेंगा से गूँज गया इस अवसर पर राजकुमार, हेमंत शर्मा, कृष्ण गोपाल रुहेला, अरविन्द मल्होत्रा, अमित वर्मा, धारा सिंह, राजेश नाथ, दीपक गुसांईं, कैलाश सेमवाल, बिजेंद्र सेमवाल, शिवम भट्ट, वैभव, राजीव बजाज आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *