कैंट क्षेत्र के प्रेमनगर में विधायक निधि से निर्मित सड़क का आज विधिवत लोकार्पण किया गया। देहरादून कैंट की विधायक श्रीमती सविता कपूर ने इस सड़क का उद्घाटन कर क्षेत्रवासियों को समर्पित किया। यह सड़क लंबे समय से जर्जर स्थिति में थी, जिसे लेकर स्थानीय निवासियों की मांग थी।
इस अवसर पर हिमांशु गोगिया, कमल राज, विजय, हैप्पी, रमेश कला, सर्वजीत सिंह और सूरज जी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। विधायक सविता कपूर ने कहा कि जनता की जरूरतों को प्राथमिकता दी जा रही है और विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने सड़क निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर संतोष जताया और विधायक का आभार व्यक्त किया।