देहरादून कैंट विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर जी द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय, श्री देव सुमन नगर (वार्ड-35) का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य वाजिद अली भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अतुल कपूर,विकास बेनवाल, राखी यादव, मुक्ता वर्मा, अनिल आनंद, मीना कौशल,पी,एल सेठ, शमशेर सिंह बिष्ट, विजय काम्बोज, विनोद चौहान,अजय कौशल,आदि सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस उद्घाटन से क्षेत्र के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षिक सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव आएगा। विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने विद्यालय के विकास और छात्रों की उन्नति के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।