भू-क़ानून को कैबिनेट में पास करने व विधानसभा की पटल में रखने हेतू यशस्वी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी तथा उनकी सरकार का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद हैं हमारे (भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड) 2016 से लगातार हिमाचल की तर्ज़ पर सख्त भू-की मांग को करते आया हैं, और राज्य के प्रसिद्ध धामों सहित समस्त लोक देवी-देवताओं के श्री चरणों में पहले भू-क़ानून लागू करवाने हेतू अर्जियां अर्पित करी फिर 84 दिनों तक पंडित दीनदयाल पार्क में हमारी मातृशक्तियों ने अनशन किया तत्पश्चात सुभाष कुमार की अध्यक्षता में भू-संसोधन समिति का गठन हुआ, वर्तमान मुख्यसचिव सहित यशस्वी धामी जी से भू-क़ानून लागू करवाने के लिए 21 दौर की मीटिंग की, और सरकार से लगातार समन्वय बनाकर रखा, जैसे ही धामी जी ने कहाँ की बजटसत्र में भू-क़ानून लागू कर देंगे और हमें आश्वस्थ किया वैसे ही हमें यकीन हो गया धामी सरकार की मंसा पर और फिर हमने धामी जी का आभार जताने हेतू यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड में निकाली और फिर पहले की तरह समस्त जनता सहित सभी लोक देवी-देवताओं का भी सरकार सहित आभार जताया! आज जो धामी जी कहाँ वही वादा पूरा किया! धामी सरकार संपूर्ण उत्तराखंड की जनता सहित भू-क़ानून अभियान उत्तराखंड 2016 हृदय की गहराइयों से धन्यवाद अदा करता हैं!