नगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर महानगर में अवैध रूप से देर रात्रि तक चलने वाले पब, बार एवं क्लबों की जांच कराये जाने की मांग की

महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष लालचन्द शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून के नगर पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर महानगर में अवैध रूप से देर रात्रि तक चलने वाले पब, बार एवं क्लबों की जांच कराये जाने एवं देर रात्रि तक संचालन पर पाबंदी लगाये जाने की मांग की है।
इस अवसर पर उन्होंने नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपे पत्र में लालचन्द शर्मा ने कहा कि देहरादून महानगर में राजपुर रोड के आलावा अन्य सड़कों के किनारे खुले पब, बार और क्लबों में नियम और कानून के खिलाफ काम हो रहा हैं। उन्होंने कहा कि देर रात तक यह खुलने वाले इन पब, बार एवं क्लबों में देहरादून में युवक और युवतियों के अलावा देश के कई स्थानों से उच्च शिक्षा के लिए आये छात्र और छात्राएं देर रात तक इनमे मौज मस्ती करते हैं।
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन जगहों पर तेज आवाज से बजते डीजे ध्वनि प्रदूषण का भी कारण बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वजह से राजपुर रोड में अराजकता का माहौल रहता है। शर्मा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इन अवैध रूप से संचालित पब, बार एवं क्लबों से परेशान होकर उनकी कई बार शासन-प्रशासन से शिकायत भी की है परन्तु कार्रवाई न होने से इनके संचालकों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि तेज गति से बजने वाले डीजे के कारण बच्चों को पढ़ाई करने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही इन स्थानों पर मौज मस्ती के लिए आये लोगों द्वारा रात को राजपुर रोड शराब के नशे में तेज गति से वाहन चलाये जाते हैं जिससे दुर्घटना का भय बना रहता है तथा सही तरह से गाड़ी चला रहे लोगों को तेजी से गाड़ियां चला रहे लोगों से बचना पड़ता है।
इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने यह भी कहा कि राजपुर रोड में डिवाइडर पर रेलिंग नहीं है तथा कई बार देखा गया है कि रात को नशे में युवक गाड़ी को डिवाइडर से पार कर देते हैं। क्योंकि शासन प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन कोई घटना होने के उपरान्त ही सख्ती करती है तथा कुछ समय व्यतीत होने के उपरान्त माहौल पहले जैसा हो जाता है।
उन्होंने कहा कि इसी तरह से शहर के कॉलेज, स्कूलों के पास नशे का कारोबार करने के मामले पहले भी आ चुके हैं। कई बार पुलिस ने स्मैक के कारोबार करने वालों को पकड़ा भी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर मामलों में देखा है कि उत्तर प्रदेश आदि जगहों से नशा देहरादून लाकर बेचा जाता था।
उन्होंने कहा कि आखिरकार कांग्रेस का सवाल यह है कि आखिर देहरादून की सीमा के अंदर नशा कैसे आ रहा है। कांग्रेस की मांग की है कि देहरादून के बॉर्डर के चेक पोस्ट पर सघन चैकिंग अभियान चले। उन्होंने कहा कि बॉर्डर पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह भी कहना है कि देखने में आया है कि बिना पर्चे के युवक दवा की दुकान से सिरिंज ले लेते हैं और फिर वे नशे के लिए इसका इस्तमाल करते हैं।
उन्होंने कहा कि इसलिए दवा की दुकानों के लिए भी एडवाइजरी निकाली जाए। कांग्रेसजनों ने नगर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि राजपुर रोड के अलावा अन्य जगहों पर पब, बार और क्लब देरी तक खुले मिले तो संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। समय-समय पर पुलिस के जरिए अचानक निरीक्षण हो।
इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि पब और बार में बिकने वाले पेय पदार्थों में प्रतिबंधित नशे की जांच हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह भी कहना है कि कई जगहों पर अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र खुले हैं और जो कि मानक पूरे नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों की भी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने इस अवसर पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की मांग की है और कहा कि पुरानी तहसील परिसर में खुले आम नशा करने वालों पर कार्यवाही की जाये और इस पर जल्द ही ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो व्यापक स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक राजकुमार, महामंत्री गोदावरी थपली, पार्षद अर्जुन सोनकर, प्रमोद गुप्ता, वीरेन्द्र बिष्ट, अनूप कपूर, राजेन्द्र सिंह घई, सुनील बांगा आशु रतूड़ी, सुशील कुमार आदि कांग्रेसजन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *