कौलागढ वार्ड के अपर सैनिक काॅलोनी निवासियों द्वारा सैनिक काॅलोनी में कौलागढ वार्ड की नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती देवकी नौटियाल जी का पानी की समस्या का समाधान करवाने पर स्वागत किया गया अपर सैनिक काॅलोनी निवासी काफी समय से पानी की समस्या से जूझ रहे थे उन्होंने नव निर्वाचित पार्षद देवकी नौटियाल जी को समस्या से अवगत करवाया देवकी नौटियाल जी द्वारा तत्काल जलसंस्थान के अधिकारियों को बुलाकर काॅलोनी की पानी की समस्या का समाधान करवाया काॅलोनी के निवासियों द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए बुके देकर नव निर्वाचित पार्षद का सम्मान किया गया सम्मान समारोह के दौरान अपर सैनिक काॅलोनी निवासियों ने पार्षद देवकी नौटियाल जी को क्षेत्र की समस्याओं से भी अवगत करवाया नव निर्वाचित पार्षद द्वारा क्षेत्र वासियों को सभी समस्याओं का उचित समाधान का आश्वासन दिया गया स्वागत समारोह की अध्यक्षता भरत थापा जी ने की संचालन श्री उमेश क्षेत्री जी ने किया समारोह में
पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल जी
उमेश क्षेत्री जी
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी जी
शिखा नौटियाल जी
सुशील भंडारी जी
विजय शाही जी
विजय क्षेत्री जी
डीएस नेगी जी
सुरेश चंद जी
संदीप क्षेत्री जी
अनिल शाही जी
विजय शाही जी अनूप शाही जी
अजय शाही जी
दीपक लिंबू जी
आरबी थापा जी
राजेश थापा जी
रविन्द्र कार्की जी
आरबी रोका जी
बिमला थापा जी
नमिता क्षेत्री जी
राजश्री नेगी जी
आशा शाही जी
मंजू शाही जी
चेतना क्षेत्री जी ने प्रतिभाग किया @