
दुखद समाचार।
संघ के वरिष्ठ स्वयंसेवक व पूर्व जिला संघचालक श्री शंभु प्रसाद भटट जी का रविवार अपराह्न में स्वर्गवास हो गया है । श्री भट्ट जी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,देहरादून के जिला संघ चालक तथा किसान संघ एवं स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक सदस्य रहे । उन्होंने अनेक सामाजिक एवं राजनैतिक आंदोलनों में भाग लिया इस कारण वे कई बार जेल गए । इस वर्ष जून मास में उनका 100 वा जन्म दिवस मनाया गया था कुछ महीने से वह अस्वस्थ चल रहे थे श्री भट्ट जी को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे वह इस दुख घड़ी दुख की घड़ी में परिवार को धैर्य संबल प्रदान करें विनम्र श्रद्धांजलि आज इनके नेत्रदान से दधिचि देहदान समिति द्वारा 32वा नेत्रदान सम्पन्न हुआ। 100 वर्षीय व्यक्ति का नेत्रदान, ये भी शायद एक Record होगा।