
राजपुर रोड विधायक खजान दास ने आज देहरादून के एमडीडीए कालोनी (कावली रोड) क्षेत्रवासियों की बरसो पुरानी माॅग को पुरी करते हुयें क्षेत्रवासियों को आन्तरिक मार्गों के सुधारीकरण हेतु रु० 54•62 लाख से अधिक की सौगात दी जिससे लोगो के चेहरे खिल उठे। गौरतलब है कि नगर निगम क्षेत्र में वार्ड संख्या 25, एमडीडीए कालोनी, कावली रोड, के निवासियों द्वारा पिछले काफी समय से आन्तरिक मार्गो के सुधारीकरण की माॅग की जा रही थी जिसका जनहित में तत्काल संज्ञान लेते हुये विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडको के सुधारीकरण हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिये, जिस पर विधायक द्वारा जनहित में शासन से तुरन्त स्वीकृति दिलाते हुये आज निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुये जनमानस की समस्या का समाधान करवाया गया।
इस मौके पर श्री दास ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्य हर हाल में समय अवधि में पूरा किया जाय तथा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी न हो, गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर संबधित अधिकारियों को बख्शा नही जायेगा।
इस अवसर पर विधायक खजानदास ने कहा कि प्रदेश के युवा यशस्वी मुख्यमंन्त्री श्री पुष्कर सिंह जी धामी की समस्याओ के निदान हेतु स्पष्ट नीति है तथा प्रत्येक क्षेत्र के विकास की पिक्चर हमेशा उनके मन में बसी रहती है श्री दास ने कहा कि मुख्यमंत्री सदैव विकास कार्यो पर पैनी नजर रखते है तथा उनकी हर मुलाकात में मुख्यमंन्त्री जी द्वारा क्षेत्र की हर एक निर्माणाधीन योजनाओं उसकी गुणवत्ता एंव क्षेत्र में अन्य समस्याओं की जानकारी ली जाती हैं। मुख्यमंत्री जी की त्वरित कार्यशैली का असर है कि आज हर एक विकास कार्य समय अवधि में पूर्ण हो रहे हैं जिससे एक ओर सरकारी धन की बचत होती है वही दूसरी और जनमानस तो समय पर तमाम विकास योजनाओं का लाभ प्राप्त होता है।मुख्यमंत्री धामी की स्पष्ट एंव पारदर्शी नीति का ही फल है कि आज तमाम विकास कार्यो को समय से स्वीकृतिया प्राप्त हो रही है।
इस अवसर पर अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग श्री जितेन्द्र त्रिपाठी, पार्षद श्री मनोज जाटव, श्री विशाल गुप्ता सह संयोजक प्रदेश निकाय प्रकोष्ठ भाजपा, अवर अभियन्ता अर्चना बंगवाल सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता एंव स्थानीय लोग उपस्थित रहे