एलिवेटेड रोड़ एवं एनजीटी के फैसले को गरीब विरोधी बताया

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की बैठक में डबल इन्जन सरकार द्वारा रिस्पना-बिन्दाल प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ तथा एनजीटी का बस्तियों को हटाने का फैसला आम गरीब विरोधी है ,दोनों स्थिति में गरीबों एवं कम आय वर्ग के लोगों को ही नुकसान होना है तथा एलिवेटेड रोड़ का निर्माण सिर्फ बड़े बड़े कोरपेरेट हितों का ही पक्ष लेता है ,चाहे सरकार कोई भी तर्क दे ,यह योजना पर्यावरण को भारी क्षति पहुंचाने जा रही है तथा हजारों परिवारों को बेदखल करेगी.

इसी प्रकार एनजीटी का फैसला सीधेतौर पर गरीब विरोधी तथा एनजीटी अमीरों एवं सरकारी अतिक्रमण को नजरअंदाज करता है ,स्वयं सरकार एवं उसके आला अफसर एनजीटी में एकतरफा एवं भेदभावपूर्ण रिपोर्ट भेज रहे हैं ।पार्टी ने कहा है कि बिजली का नीजिकरण से उत्तराखंड की जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा तथा स्मार्ट मीटर के नाम डबल इंजन सरकार आम जनता से धोखा कर रही है,उत्तराखंड में बिजली का नीजिकरण स्थाई को रोजगार को छीनेगा तथा पावर सैक्टर में अडानी ,अम्बानी आदि बड़े घरानों का कब्जा हो जायेगा ।पार्टी राज्यव्यापी विरोध के तहत आगामी 11 मार्च 025 को ऊर्जा भवन पर धरना देगी ।

आज जिला कार्यालय में सम्पन्न बैठक की अध्यक्षता कामरेड कमरूद्दीन ने की । बैठक में राज्य सचिव कामरेड राजेन्द्र पुरोहित ,जिला सचिव शिवप्रसाद देवली देहरादून सचिव अनन्त आकाश, सचिव मण्डल सदस्य लेखराज ,माला गुरूंग ,पुरूषोत्तम बडोनी ,किशन गुनियाल,भगवन्तं पयाल तथा शम्भू प्रसाद ममगाई ,सुधादेवली ,एन एस पंवार ,हिमान्शु चौहान ,अमरबहादुर क्षेत्री आदि ने विचार व्यक्त किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *