सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड सरकार राज्य को ड्रग्स माफिया से मुक्त करने के लिए नकल विरोधी कानून की तर्ज पर सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने पुलिस को ड्रग्स माफिया पर ताबड़तोड़ कारवाई के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को सचिवालय में आयोजित स्टेट लेवल नारकोटिक्स को-ऑर्डिनेशन मीटिंग में सीएम ने कहा कि एंटी ड्रग्स टास्क फोर्स को मजबूत किया जाएगा।
आगामी 26 जून को वर्ल्ड एंटी ड्रग्स डे भव्य पैमाने पर मनाया जाएगा, उन्होंने पुलिस विभाग को एंटी ड्रग ई प्लज का नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य भी दिया। मुख्यमंत्री ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि राज्य में नशा मुक्ति केन्द्रों की स्थापना, संचालन, उपचार और डॉक्टरों की व्यवस्था के लिए गाइडलाइन तत्काल तैयार की जाए।
वर्तमान में राज्य में निजी प्रयासों से 43 निजी नशा मुक्ति केन्द्र संचालित है। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाया जाएगा। धामी ने पुलिस के अधिकारियों और जवानों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में प्रतिनियुक्ति के साथ ही प्रशिक्षण के लिए भेजने के लिए कहा।
बैठक में समाज कल्याण विभाग ने बताया कि एडीक्शन ट्रीटमेंट फैसिलिटी के लिए भारत सरकार द्वारा श्रीनगर, उत्तरकाशी, चंपावत और अल्मोड़ा का चयन किया गया है। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी मौजूद रहे।