विधानसभा सत्र 5 फरवरी के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात, ट्रैफिक भी रहेगा डायवर्ट

विधानसभा सत्र 5 फरवरी सोमवार से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहेगी। एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को सुरक्षा में तैनात फोर्स की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कड़ाई बरतने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी निर्धारित समय पर अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचें।

ड्यूटी के दौरान अपना आचरण संयमित रखें। किसी भी प्रकार की अनावश्यक टिप्पणी न करें। कहा कि किसी भी प्रकार का विवाद होने पर तत्काल उसकी जानकारी अपने प्रभारी अधिकारी को दें। साथ ही कहा कि विधानसभा गेट पर अच्छी तरह से चेकिंग करें। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की ज्वलनशील और संदिग्ध वस्तु अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

केवल अधिकृत व्यक्तियों और पासधारकों व उनके वाहनों को ही अन्दर जाने की अनुमति दी जाए। बैरियर ड्यूटी पर नियुक्त अधिकारी और कर्मचारी किसी जुलूस और धरने प्रदर्शन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी अराजक तत्व बैरियर पार कर विधान सभा के निकट न पहुंचने पाएं। ब्रीफिंग में एसपी ट्रैफिक सर्वेश कुमार, एससपी सिटी प्रमोद कुमार, एसपी ग्रामीण लोकजीत सिंह समेत सभी सीओ मौजूद रहे।

सुरक्षा में लगी फोर्स

अपर पुलिस अधीक्षक 5
पुलिस उपाधीक्षक 12
प्रभारी निरीक्षक 21
उपनिरीक्षक 44
महिला उपनिरीक्षक 7
अपर उपनिरीक्षक 71
मुख्य आरक्षी 88
आरक्षी 208
महिला आरक्षी 60
मुख्य आरक्षी पुरुष 109
पीएसी 2 कंपनी
2 सेक्शन
क्यूआरटी 2 टीम
सशस्त्रत्त् पुलिस गाद 6

विधानसभा सत्र के दौरान डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
पांच फरवरी से प्रस्तावित विधानसभा सत्र के लिए ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। सत्र के दौरान देहरादून में ट्रैफिक रूट डायवर्ट रहेगा। प्रगति विहार, शास्त्रत्त्ीनगर, बाईपास, डिफेंस कॉलोनी और विधानसभा तिराहे पर बैरियर प्वाइंट बनाए जाएंगे। आईएसबीटी की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को कारगी चौक से डोईवाला दूधली रोड पर डायवर्ट किया जाएगा।

रिस्पना क्षेत्र में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों को आंशिक रूप से लालतप्पड़, हर्रावाला और नयागांव पर रोका जाएगा। देहरादून से हरिद्वार, ऋषिकेश, टिहरी और चमोली जाने वाले वाहन नेहरू कॉलोनी और फव्वारा चौक से छह नंबर पुलिया होकर गुजरेंगे। धर्मपुर चौक से आईएसबीटी जाने वाले वाहन माता मंदिर रोड से होकर जाएंगे।

मोहकमपुर से मसूरी जाने वाले वाहन जोगीवाला से रिंग रोड, लाडपुर, सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क होकर मसूरी जाएंगे। मोहकमपुर से दून आने वाले वाहनों को विधानसभा तिराहा, रिस्पना, पुरानी बाईपास चौकी होते हुए धर्मपुर और ईसी रोड की ओर भेजा जाएगा।

विधानसभा भवन के 300 मीटर दायरे में धारा-144
विधानसभा सत्र के दौरान विधानसभा भवन के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में धारा-144 लागू रहेगी। दून में पांच फरवरी से विस सत्र लागू होने जा रहा है। डीएम सोनिका ने बताया कि विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर की परिधि में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू रहेगी। सार्वजनिक स्थान, चौराहे या अन्य जगह पांच या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं होंगे। समूह में बस, ट्रैक्टर-ट्रॉली या दोपहिया और चौपहिया वाहनों के एकत्र होने पर भी प्रतिबंध लगाया जाता है।

जुलूस-प्रदर्शन बन्नू स्कूल से शुरू होंगे

अनुमति प्राप्त जुलूस बन्नू स्कूल से चलेंगे। ऐसे जुलूस में शामिल होने वाले वाहन बन्नू स्कूल में ही पार्क होंगे। जुलूसबन्नू स्कूल से प्रगति विहार बैरियर की ओर निकलने पर रिस्पना से शहर की ओर आने वाले वाहनों को हरिद्वार बाईपास रोड पर पुरानी बाईपास चौकी की ओर भेजा जाएगा। डोईवाला से देहरादून की ओर आने वाली सिटी बसों को कैलाश अस्पताल से यू-टर्न लेकर वापस डोईवाला की ओर भेजा जाएगा।

अनुमति के बिना सार्वजनिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी
डीएम के अनुसार, धारा-144 के तहत विधान भवन के आसपास शस्त्रत्त्, लाठी, हॉकी, स्टिक, तलवार या कोई तेज धार वाला शस्त्रत्त् लेकर नहीं आएगा। ईंट-पत्थर एकत्रित नहीं करेगा। नारेबाजी, लाउडस्पीकर का प्रयोग, सरकारी इमारतों पर नारे लिखना, सामाजिक सद्भावना को बिगाड़ने वाले उत्तेजक भाषण, किसी प्रकार के भ्रामक साहित्य का प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित रहेगा। किसी भी प्रकार के जुलूस-प्रदर्शन, सार्वजनिक सभा जैसे आयोजन बिना पूर्व अनुमति नहीं होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *