आज धर्मपुर विधानसभा के क्लेमेनटाउन के सामुदायिक भवन में विधायक विनोद चमोली जी ने 500 पंजीकृत श्रमिकों को कंबल,छाता,तथा 100 महिलाओं को सैनिटरी पैड उत्तराखंड श्रम विभाग द्वारा उपलब्ध सामान वितरित किए। 150 श्रमिकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विनोद चमोली जी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार गरीब कल्याण के लिए समर्पित है तथा हर जंनल्याण कारी योजना में महिला को ही मुखिया बनाए जाने से आज भारत मे महिलाओं की स्तिथि बहुत बेहतर हुई है।
इस अवसर पर भाजपा महानगर संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे ने श्रमिकों को कहा कि धामी सरकार के निर्देश पर श्रम विभाग केवल बायो मैट्रिक सत्यापन कराकर ही श्रमिकों को सामान वितरित कर रहा है जिससे बिचौलियों का काम और श्रमिकों का शोषण खत्म हुआ है। इस अवसर पर भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ महानगर संयोजक एवं सांसद प्रतिनिधि महेश पाण्डे, सहायक श्रमायुक्त अरविंद सैनी, पूर्व पार्षद राजकुमार कक्कड़,महामंत्री मोहन जोशी,अनिल कुमार,दिनेश सती,श्रम निरीक्षक अमित थपलियाल,श्रम निरीक्षक अश्वनी कुमार,सतीश कुमार,विशाल कुमार,धर्मवीर,सुनील राजोरिया,पुष्कए सामंत