महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर आज श्री धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास में मंदिर के संस्थापक आध्यात्मिक गुरु आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन में भोले नाथ की विशेष पूजा अर्चना, श्रृंगार और आरती की गई, डा0 जोशी ने बताया शिव का अर्थ कल्याणकारी है,महादेव सभी का कल्याण करते हैं, आज हरिद्वार से लाया गया पवित्र गंगाजल भी मंदिर में पहुंच गया है कल शिव भक्तों को गंगाजल वितरित किया जाएगा मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ धोलेश्वर महादेव मंदिर भजन कीर्तन मंडली द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी आज के कार्यक्रम में भगवती जोशी, विमला जोशी, आचार्य दीपक कुकरेती , विशाल राणा आदि का विशेष सहयोग रहा।