कौलागढ वार्ड की पार्षद देवकी नौटियाल जी द्वारा सर्व धर्म/जाति सद्भावना मंच के बैनर तले कौलागढ के राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज के चूना भट्टा मैदान पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल जी मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए समारोह में वार्ड के गणमान्य नागरिक शामिल हुए समारोह में भोज का भी आयोजन किया गया था भोज के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए सबसे पहले बबीता लोहानी की संस्था अपना रंगमंच ने खडी होली के गीत गाये गये
उसके बाद मस्ताना ग्रुप के प्रदीप मस्ताना ने देश भक्ति गीत “दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन तेरे लिए” गाकर दर्शकों में जोश भर दिया उनके ग्रुप द्वारा होली के लोक गीतों की प्रस्तुति दी गयी कार्यक्रम में अंशिका शर्मा ,संजना और पंकज शर्मा ने होली के गीत गाकर जनता को मंत्र मुग्ध कर दिया कैंट विधायक सविता कपूर ने भी कार्यक्रम में शिरकत की कार्यक्रम में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुबोध उनियाल और पार्षद देवकी नौटियाल द्वारा वार्ड के गणमान्य नागरिकों और प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया @ इस अवसर पूर्व प्रधान अनुज नौटियाल
उमेश क्षेत्री
मोहन भंडारी
सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जोशी
सुधीर थापा
रवि जोशी
विरेन्द्र बिष्ट
रीता विशाल
सुशील भंडारी
आदेश कुकरेती
पंकज शर्मा आदि शामिल हुए