टिहरी लोकसभा मे बॉबी पँवार को निर्दलीय प्रत्याशी रुप मे उक्रांद के समर्थन करने पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ मे हर्ष की लहर

टिहरी संसदीय सीट से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार को उत्तराखंड क्रांति दल ने समर्थन दिया है। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने बॉबी पंवार को निर्दलीय प्रत्याशी रुप मे टिहरी लोकसभा सीट पर दल द्वारा जारी समर्थन पत्र भी सौंपा। उक्रांद द्वारा जारी समर्थन पत्र मे बॉबी पँवार के संघर्ष का स्मरण करते हुए उनसे प्रदेश के हितों के संरक्षण करने का विश्वास व्यक्त किया गया है। बॉबी पँवार एवं उनके संगठन उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने उक्रांद के समर्थन को क्षेत्रीय शक्तियों की एकजुटता हेतु एक बडी पहल बताया है। उक्रांद के नेतृत्व के प्रति उन्होंने आभार जताया है और घोषणा की है कि इस बार टिहरी लोकसभा मे नया इतिहास रचा जायेगा।

बॉबी पंवार ने उक्रांद का समर्थन प्राप्त करने के उपरांत बयान जारी कर कहा है कि उक्रांद ने हमारे संघर्ष एवं जनहितों के मुद्दो पर जनभावनाओं एवं बेरोजगारों के संघर्ष का सम्मान किया है। बॉबी पंवार ने कहा कि मैं उत्तराखंड राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली उत्तराखंड राज्य की जननी उत्तराखंड क्रांति दल समेत सर्व राज्य पक्ष की शक्तियों से अनुरोध करता हूँ कि टिहरी लोकसभा मे रचे जा रहे इतिहास के प्रत्यक्ष साक्षी व भागीदार बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *