पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण की आवाज बुलंद कर रहे हैं मेरठ निवासी तलवार दंपति धर्म की नहीं देश की बड़ी समस्या मानते हैं जनसंख्या को तलवार दंपत्ति. आज उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तलवार दंपत्ति ने चलाया जनसंख्या नियंत्रण पर एक अभियान . आज दिनेश तलवार और दिशा तलवार ने जनसंख्या नियंत्रण की अलग जगाने के लिए एक विशेष अभियान राजधानी की सड़कों पर चलाया गया सबसे पहले वहां उपस्थित सभी लोगों से तलवार दंपति ने अपनी जोशीली आवाज में यह आह्वान किया आप बढ़ती जनसंख्या के बारे में कुछ सोचें
उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में जन्मे दिनेश तलवार की 32 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक आवाज उठाई है. दिनेश तलवार जी ने कहा कि सरकार आज जनसंख्या नियंत्रण के लिए कुछ प्रयास नहीं कर रही है परंतु हम सभी मिलकर कदम को उठा रहे हैं और हम यही उम्मीद करते हैं की सरकारें जागेंगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए कुछ प्रयास भविष्य मे अवश्य करेंगे दिशा तलवार जी ने कहा कि पिछले 32 वर्षों से हम पति और पत्नी विभिन्न शहरों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभियान चला रहे हैं और हजारों पत्र माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय को भेज चुके हैं फिर भी हम हिम्मत नहीं हारे हैं, और बस अफसोस होता है कि अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने हमें मिलने का मौका नहीं दिया था कि हम अपनी बात उनको बता सके की जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों जरूरी है क्योंकि आज हम 150 के करोड़ के लगभग होने जा रहे हैं और सरकारी तंत्र खामोश है हमारे देश की जनता खामोश है कोई आवाज इसके लिए नहीं उठा रहा है जबकि सबको पता है कि इस देश की सबसे बड़ी गंभीर समस्या जो हो रही है वह है जनसंख्या, हर कोई बिजली, पानी , शुद्ध हवा के लिए परेशान है परंतु कोई यह नहीं कहता की जनसंख्या नियंत्रण की वजह से इन सभी समस्याओं उत्तपन हो रही है।।
200 करोड़ पर ही आंखें खोलेंगे ?
देश की सुरसा की तरह बढ़ रही जनसंख्या के विरुद्ध सुरभि परिवार फाउंडेशन ने 1994 में यह आवाज उठानी प्रारंभ की थी जिसका परिणाम है की जनसंख्या वृद्धि में गिरावट आ रही है इसके बावजूद हमने चीन को पीछे छोड़ दिया .
‘दो बच्चों का कानून’ हमारी मांग है हमारा यह अभियान जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में है संसाधन सीमित है और देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है बढ़ती जनसंख्या उन पर बड़ा दबाव बना रही है स्थिति कभी भी विस्फोटक ?
पिछले 30 सालों में हमने 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा की है आम आदमी को आबादी पर लगाम लगाने को प्रेरित किया TFR में गिरावट आ रही है
जंतर मंतर, नई दिल्ली पर लगभग 100 जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं हर बार प्रधानमंत्री तथा प्रमुख विपरीत विपक्षी दलों के नेताओं को ज्ञापन भी दिए गए हैं दो बच्चों का कानून राष्ट्रहित में आवश्यक है प्रधानमंत्री को हजारों पोस्टकार्ड बड़ती जनसंख्या पर रोक के संबंध में लिख चुके हैं प्रत्येक दिन प्रातः दो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को रोज लिखते हैं जनसंख्या नियंत्रण पर 1992 में विधेयक लाने की बात भी बनी लेकिन राजनीति की खींचातानी में रुक गया और 1994 से हम दो बच्चों का कानून की मांग कर रहे हैं 1952 में परिवार नियोजन कार्यक्रम तो बना इस पर इतना काम हुआ आज हम 144 करोड़ ?
हम पति-पत्नी निरंतर आबादी पर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं याद रखें जनसंख्या नियंत्रण राष्ट्रीय विषय है हम सब मिलकर सहयोग करें .
देहरादून से शुरू हुई उनकी यात्रा का करवा कल मसूरी में जनसंख्या नियंत्रण पर अभियान चलाएगा उसके उपरांत वह 11 जुलाई तक देहरादून सहारनपुर मुजफ्फरनगर मेरठ गाजियाबाद के रास्ते इन सभी जनपदों में जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाएंगे और 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस पर दिल्ली के जंतर मंतर पर जाकर अपनी यात्रा का समापन करेंगे और वहां भी माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर विज्ञापन केंद्र सरकार को दिया जाएगा