आज विधायक श्रीमती सविता कपूर जी की उपस्थित मै लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।
बैठक में संबंधित अधिकारियों ने विभिन्न परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति, पूर्णता की समय-सीमा एवं आने वाली चुनौतियों की जानकारी साझा की। इस दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि कार्य समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तायुक्त ढंग से पूर्ण हों।
विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही या देरी स्वीकार्य नहीं होगी। साथ ही, आमजन की सुविधा हेतु कार्यों को गति देने और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर भी बल दिया गया।
इस बैठक में, सहायक अभियंता श्री राजकुमार जी, कनिष्क अभियंता श्री अनिल भट्ट जी कनिष्क अभियंता श्री ललित चौहान जी, मण्डल अध्यक्ष श्री सुमित पाण्डेय जी, मण्डल उपाध्यक्ष श्री सन्तोष कोठियाल जी ल, पूर्व पार्षद श्री सुरेंद्र कुकरेजा, सोनू बाबू राम, सूरज बिष्ट जी की उपस्थिति रही