उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष राम कंडवाल ने कोटद्वार के कुंभीचौड़ व लालपानी क्षेत्र में बिजली विभाग और प्लाटिंग ठेकेदार की मिलीभगत से हुए भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। इस क्षेत्र में खाली प्लॉट्स पर बिना किसी मकान या घरेलू कनेक्शन की मांग के 8 से 10 बिजली के खंभे लगा दिए गए हैं।
राम कंडवाल ने बिजली विभाग की अधिकारी नंदिता अग्रवाल से बात की, जिन्होंने स्पष्ट किया कि एलटी लाइन के खंभे, जो घरेलू कनेक्शन के लिए होते हैं, केवल तभी लगाए जा सकते हैं जब मकान बन रहे हों या कनेक्शन की मांग हो। इसके विपरीत, यहाँ खाली जमीन पर खंभे लगाए गए हैं, जो नियमों का उल्लंघन है।
कंडवाल ने इसे एक बड़ा घोटाला करार देते हुए तत्काल जांच की मांग की है। उन्होंने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और निलंबन की मांग की है। साथ ही, इस मामले में शामिल सभी लोगों पर त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता जताई है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एचटी लाइन, और सेंट लाइन (1100 वोल्ट) के खंभे सड़कों के किनारे लगाए जा सकते हैं, लेकिन एलटी लाइन के खंभे घरेलू कनेक्शन के लिए केवल तभी लगाए जा सकते हैं जब मकान निर्माण हो या कनेक्शन की मांग हो।