शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के तत्वावधान में आनंदशाला के अंतर्गत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष- स्वामी एस. चंद्रा के नेतृत्व में सोशल इंटर्नशिप करने वाले पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के वंश ठाकुर, तन्मय शर्मा, तनुज बिष्ट, शाहिद अली, विवेक रावत, वेदिका गंभीर, तनिष्का नवानी, उपासना गौड़ तथा देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय के सूरज छेत्री, नीरज छेत्री, त्रियेश पुन:, विनीता एवं अशिन थापा प्रशिक्षुओं के साथ देहरादून से 38 किलोमीटर दूर भोगपुर से आगे बमेत गांव (इठारना) ग्रामीण भ्रमण पर गए, यह भ्रमण सुबह 9 बजे रायपुर शिव मंदिर पर एकत्र होकर रवाना हुए जो कि भोपालपानी स्थित भारत स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे, जहां प्रतीक्षा कर रहे डॉ. ए. एस. बहुगुणा- इंस्टेक्टर, भारत स्काउट एवं गाइड ने सभी का स्वागत किया, स्काउट एवं गाइड के कार्य के विषय में विस्तार पूर्वक समझाया तथा वहां कैंपिंग एवं ध्वनि सायरन को बजाकर उसके बारे में समझाया तथा पुन: आने के लिए अनुरोध किया, तत्पश्चात कठिन रास्तों से होते हुए बमेत गांव (इठारना) पहुंचे, वहां पर ग्रामीण परिवेश को देखा तथा इठारना पहाड़ी पर स्थित शिव मंदिर में दर्शन करने के लिए गए तथा वहां से विवेक रावत द्वारा पूरा परिदृश्य को दिखाया गया, गांव में शुभम रावत एवं हिमांशु रावत ने भोजन कराया, राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय इंटर कॉलेज में भ्रमण किया. ग्रामीण भ्रमण के पश्चात पुनः वापस देहरादून पहुंचे I