नगर निगम देहरादून द्वारा चलाया गया इंद्रपुरी फार्म मोथरो वाले मेंRRR सेंटर का किया निरीक्षण

‘धर्मपुर विधानसभा’ के अंतर्गत ‘इन्द्रपुरी फार्म, मोथरोवाला’ में ‘एक उत्थान एक प्रयास स्वालंबन महिला समिति’ व ‘नगर निगम, देहरादून’ द्वारा संचालित RRR सेंटर का स्थलीय निरीक्षण किया।

स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती हेमा परिहार जी ने बताया क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया साथ ही बताया कि नगर निगम, देहरादून द्वारा चलाया गया RRR सेंटर में 4 साल से निरंतर क्षेत्रवासियों के लिए काम किया जा रहा है, जिसमे कई परिवारों से अनुपयोग किताबें ,कॉपियां, कपड़े , जूते , चप्पल ,खिलौने इत्यादि इस समिति के माध्यम से एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है।

“स्वयं सहायता समूहों की बहनें व मातृशक्ति समाज की रीढ़ हैं। उनकी मेहनत और समर्पण ने न केवल अपने परिवारों की स्थिति को बेहतर बनाया है, बल्कि समाज के अन्य वर्गों के लिए भी प्रेरणा का कार्य किया है। इन समूहों के माध्यम से मातृशक्ति न केवल अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ कर रही हैं, बल्कि समाज में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा रही हैं।”

समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए महापौर श्री सौरभ थपलियाल जी नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल जी, ने बधाई देते हुए कहा आप निरंतर कार्य करते रहे नगर निगम आपका हर तरह से सहयोग करेगा।

भाजपा नेत्री, सामाजिक कार्यकर्ता व आजीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती हेमा परिहार जी, समिति की सदस्य श्रीमती चंद्रकला गुरूंग जी, श्रीमती भानु गुरूंग जी, श्रीमती भुवनेश्वरी रावत जी, श्रीमती लता सेमवाल जी, श्रीमती सुनीता तमांग जी, श्रीमती रमा लिंबू जी आशा थापा, रानी थापा सहित स्वयं सहायता समूह की बहनें व मातृशक्ति उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *