सरकार द्वारा निर्देशित आदेशानुसार पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के पूर्व सैनिकों की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी देहरादून के साथ बैठक आहूत की गई। यह बैठक आज दिनांक 30 जुलाई अप्रह्नान 3.30 बजे पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों की बैठक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल ओमप्रकाश फर्स्वाण जी के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस बैठक में ओ आर ओ पी की विसंगतियों का समाधान साथ ही 8 th Pay comission में FVA का भी प्रतिनिधि सम्मिलित करने बाबत और पूर्व सैनिकों के अन्य समस्याओं पर चर्चा की गई साथ ही ज्ञापन भी सौंपा गया। इस बैठक में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल फर्स्वाण साहब ने आश्वस्त किया कि वे हमारे इस ज्ञापन को अवश्य ही भारत सरकार तक पहुंचाएंगे। इसके साथ ही स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में समिति के कार्य कर्ता सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, कैप्टन अमरसिंह गुसाईं,Sgt (Advocate) विवेक कुमार, कैप्टन महेंद्र सिंह बिष्ट, सुबेदार सतेन्द्र सिंह बिष्ट, सुबेदार लक्ष्मन सिंह, सुबेदार मेजर दुर्गा प्रसाद बलोनी , लायंस नायक अशोक सुंदरियाल और नायक वी दत्त नैथानी उपस्थित थे। सभी ने क्रमबद्ध अपने बातें रखीं। तैयार सुदा ज्ञापन को सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने सविस्तार बैठक में पढ़ा। बैठक काफी सकारात्मक रही। अन्त में कर्नल साहब ने सभी का धन्यवाद देते हुए बैठक के समापन की घोषणा की। धन्यवाद। कैप्टन आलम सिंह भण्डारी (अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून)