त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशियों ने किया विजय प्रमाण पत्र प्राप्त

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे कांग्रेस पार्टी समर्थित जिला पंचायत के विजयी प्रत्याशी अभिषेक सिंह, श्याम सिंह चौहान, बीरेंद्र रावत, केशर सिंह, प्रवीन रावत, अमिता वर्मा, उमादत्त जोशी आदि ने आज देहरादून जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर विजय प्रमाण पत्र प्राप्त किये। इससे पूर्व सभी निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का चकराता विधायक प्रीतम सिंह के आवास पर भव्य स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत क्षेत्र बास्तिल बृनाड से नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य अभिषेक सिंह ने कहा कि जनता ने हमें जिस आशा और विश्वास के साथ अपना बहुमूल्य समर्थन देकर जिला पंचायत के सदन में पहुंचाया है हम उस पर खरा उतरने की चेष्टा करेंगे तथा अपने क्षेत्र एवं जिले के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, पूर्व मंत्री अजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता दीप बोहरा, अमित चौहान, भारत शर्मा, सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *