देहरादून: कूर्माचल सांस्कृतिक परिषद की कांवली शाखा ने भवानी बालिका इंटर कॉलेज में किया वृक्षारोपण

कूर्माचल सांस्कृतिक एवं कल्याण परिषद देहरादून की काँवली शाखा द्वारा आज दिनांक 2 अगस्त 2025 शनिवार को भवानी बालिका इंटर कॉलेज, बल्लूपुर में वृक्षारोपण किया गया l वृक्षारोपण में शाखा के अध्यक्ष श्रीमती भारती पांडे सचिव श्रीमती प्रेमलता बिष्ट केंद्रीय महासचिव गोविन्द बल्लभ पांडे, संतोष जोशी, किरण जोशी, कमला जोशी, हेमा तिवारी, गंगा बिष्ट, नेहा बिष्ट,ललिता लोहानी, हेमा कुठारी, उमा कुठारी,जग मोहन, रमेश भंडारी, दया बिष्ट, पुष्पा जोशी, हेमंत जोशी, अंजू मेहता नरेंद्र मेहता, वार्ड नंबर 37 के पार्षद अंकित अग्रवाल तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता जोशी गुंजन भट्ट तथा अनेक गणमान्य सदस्यों तथा स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर, आम, लीची, अमरूद आड़ू तथा अन्य पेड़ों को लगाया गया शाखा के अध्यक्ष श्रीमती भारती पांडे जी ने बताया कि कांवली शाखा द्वारा पर्यावरण को बचाने के लिए हर वर्ष देहरादून के विभिन्न जगहों पर वृक्षारोपण करती आ रही है l इस वर्ष भवानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य जी के द्वारा हमें स्कूल में वृक्षारोपण के लिए स्थान प्रदान किया गया जिसके लिए परिषद स्कूल प्रबधन व प्रधानाचार्य जी आभारी हैं l प्रधानाचार्य श्रीमती अनीता जोशी जी ने बताया जो भी पेड़ आज लगाए गए है उनकी देख रेख स्कूल द्वारा की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *