नगर निकाय मतदाता सूची के संबंध में निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने महामंत्री भाजपा श्री आदित्य कोठारी जी के साथ की माननीय शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी से भेंट।
आज निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी ने माननीय शहरी विकास मंत्री उत्तराखंड सरकार श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी से आगामी नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची के संबंध में भेंट की। उन्होंने माननीय शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को अवगत करवाया कि नगर निगम के अंतर्गत आने वाले 100 वार्डों के अंदर कई स्थानों पर मतदाता लिस्ट देखने के पश्चात यह प्रतीत हुआ है कि बहुत से वार्डों के अंतर्गत मोहल्ले के मोहल्ले में निवास करने वाले मतदाताओं का नाम मतदान सूची में नहीं है। जो चिंता का विषय है वर्तमान मतदाता सूची के हिसाब से बड़ी संख्या में देहरादून क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले लोग अपना वोट डालने से चूक जाएंगे, लोकतंत्र का सबसे महत्वपूर्ण पर्व होता है चुनाव जिसमें प्रत्येक मतदाता अपनी सहभागिता करके अपने अनुसार वोट करता है ऐसे में मतदाता का नाम सूची में न होना चिंता का विषय हो जाता है।
माननीय शहरी विकास मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी ने माननीय निवर्तमान महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी और महामंत्री भाजपा श्री आदित्य कोठारी जी को आस्वस्त किया कि वे संबंधित विभाग से पत्राचार कर छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित करवाने में पूर्ण सहयोग देंगे।
इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पुनीत मित्तल जी भी उपस्थित रहे