री पर्पस ग्लोबल प्रोजेक्ट के अंतर्गत शनिवार को मालदेवता में वेस्ट वारियर्स संस्था ने प्रधान सुनीता छेत्री के प्रयास से 18 लोगो के साथ मिलकर मालदेवता की सांग नदी से 176 किलोग्राम सूखा कचरा एकत्रित किया।
सफाई अभियान का उद्देश्य गांव में बढ़ते प्लास्टिक कचरे से गांव के वातावरण में प्रदूषण को कम करना है ,प्रधान सुनीता छेत्री लगातार पंचायत में स्वच्छता के प्रति कार्य करती आयी है ,इस अभियान में रायपुर ब्लॉक की पर्यावरण सखियों ने अपने अनुभव भी सभी लोगो से साझा किये ताकि हर पंचायत अपने घर से निकलने वाले कचरे की जिम्मेदार अपनी पर्यावरण सखी को दे जिससे गांव के प्लास्टिक कचरे को धनौला स्थित प्लास्टिक सेण्टर में ले जाकर पुनः चक्रित हो सके।
इस अभियान में पर्यावरण सखी सीमा देवी ,आरती जावडी तथा मालदेवता की एक्टिव मेंबर शेफाली पंवार ,मीनू पासवान ,सुमन रावत भगवती देवी एवं आंगनवाड़ी टीचर लक्ष्मी भट्ट आदि शामिल रही एवं संस्था से निकिता धीमान ,आरती अग्रवाल ,पूजा भरद्वाज ,राजेंद्र खत्री आदि शामिल रहे