बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना के लिए चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लाक भवन के निर्माण कार्य करने की जिम्मेदारी ब्रिडकुल निर्माणदायी संस्था को दी गई है। 18 करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से चार मंजिला ब्लाक का निर्माण कार्य होगा।
निर्माणदायी संस्था ब्रिडकुल ने शुक्रवार से भूमि पूजन के बाद निर्माण स्थल की भूमि को समतल करने का कार्य शुरू कर दिया। ब्रिडकुल के सहायक अभियंता अनिल कुमार ने कहा कि 18 महीने के अंदर चार मंजिला क्रिटिकल केयर ब्लाक भवन तैयार कर दिया जाएगा, जिसमें पार्किंग और कैंटीन की भी सुविधा होगी।
भूमि समतलीकरण कार्य के बाद प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत की ओर से शिलान्यास करने के साथ ही निर्माण कार्य का प्रथम चरण शुरू हो जाएगा।
हर मंजिल पर 50 बेड की वार्ड की होगी सुविधा
गंभीर रोगियों को विशेषज्ञ डाक्टरों और सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएंगी। हर मंजिल में 50 बेड की वार्ड सुविधा उपलब्ध होगी।
क्रिटिकल केयर यूनिट के बनने से बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर में ही कार्डियोलाजिस्ट, न्यूरोलाजिस्ट, यूरोलाजिस्ट सुपर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की तैनाती भी हो जाएगी, जिससे गढ़वाल क्षेत्र के रोगियों को लाभ मिलेगा।