नाम बदलकर लोगों को दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाकर ब्लैकमेल करने वाली जमीला ने देहरादून में भी चार लोगों को शिकार बनाया था। जमीला ने अपना नाम पूजा शर्मा बताते हुए इन पर दुष्कर्म के दो मुकदमे दर्ज कराए थे।इनमें पुलिस चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है। अब बिजनौर में पकड़े जाने के बाद उसकी हकीकत सामने आई तो दून पुलिस के कान भी खड़े हो गए। हालांकि मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे में पुलिस इन मामलों में विधिक राय ले रही है।
जमीला उर्फ पूजा शर्मा ने दून में पहला मुकदमा अक्तूबर 2019 को दर्ज कराया था। उसके आरोप के आधार पर सोनू राजपूत उर्फ जहीर अहमद निवासी पटेलनगर के खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
आरोप था कि उसकी दोस्ती सोनू से हुई थी। करीब छह महीने तक वह उसके साथ रही और इस दौरान सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद जमीला ने उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग भी की थी।
नौशाद के साथ डेढ़ साल तक रही