नेहरू कॉलोनी फवारा चौक को चिरंजीवी भगवान परशुराम चौक बनाकर ब्राह्मणों का गौरव बढ़ाया

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया की ब्राह्मणों की मांग पर नेहरू कॉलोनी फवारा चौक को चिरंजीवी भगवान परशुराम चौक बनाकर ब्राह्मणों का गौरव बढ़ाया है अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखण्ड ने सरकार का आभार प्रकट किया है भगवान परशुराम के जन्मोत्सव दस मई 2024 को 501 पेड़ को वितरित एवं पौधारोपण कर चिरंजीव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने का संकल्प लेकर 237 पौधों को वितरित एवं पौधारोपण मुख्य स्थल जहां पेड़ों का संरक्षण हो सके और श्रद्धालुओ को तुलसी के पौधों अपने घरों में पौधारोपित कर भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव का प्रसाद ग्रहण कर जनमानस और मंदिरों के बीच पहुंचकर पौधारोपित और वितरित करने का कार्य महासभा द्वारा किया जा रहा है.

इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए चिरंजीवी भगवान परशुराम जी के चरणों में रुद्राक्ष ,बढ़ , बेलपत्र,आंवला,तुलसी , पौधों को पौधारोपित कर चिरंजीव भगवान परशुराम जी के जन्मोत्सव को संकल्पित 501 वृक्षों को लगाकर मानते रहेंगे इसी श्रृंखला में सागर गिरी आश्रम हनुमानगढ़ी मंदिर नेहरू कॉलोनी में रुद्राक्ष, बेलपत्र, बढ़ ,के पेड़ों का पौधा रोपण कर श्रद्धालुओं को तुलसी के पौधों को वितरण किया गया इस अवसर पर महासभा के पूज्य भागवत आचार्य सुभाष जोशी जी ,शक्तिपुत्र सुभाष सत पति जी , लाल चंद शर्मा जी, मनमोहन शर्मा जी ,उमाशंकर शर्मा तीर्थ पुरोहित जी,भागवताचार्य भागवत सुमित शर्मा जी, शशि शर्मा जी ,ग्रीष्म उप्रेती ,अवनीश कांत शर्मा जी,महेश कोठारी जी, इंदू शर्माजी ,प्रतिमा शर्मा जी,राजेश्वरी रावत जी,पेटवाल जी ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की और चिरंजीव भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *