महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने चारधाम यात्र व्यवस्थाओं पर सवाल खडे करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की विफलता के कारण चारधाम यात्रा की व्यवस्थायें पूरी तरह से चरमरा गई हैं तथा सभी धामों मे सरकारी अव्यवस्था का खामियाजा तीर्थ यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। सभी यात्रा मार्गों पर लम्बी-लम्बी कतारें बयां करती हैं कि तीर्थ यात्रियों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ रहा है तथा यातायात व्यवस्था खस्ता हाल है। तीर्थ यात्रा मार्ग में पेयजल, विश्राम एवं चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। यात्रा मार्गों पर खाद्य पदार्थों में भी मिलावट की शिकायतें आ रही हैं परन्तु सरकार इसे रोकने में नाकाम साबित हुई है। गंगोत्री धाम के तीर्थ यात्रा मार्ग पर स्थानीय पुलिस द्वारा यात्रियों को जानबूझ कर रोका जा रहा है जिससे वहां पर भी सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें देखने को मिल रही हैं।
लालचंद शर्मा ने कहा कि यात्रा के शुरूआती दिनों में ही यात्रियों के बडी तादाद में हताहत होने की खबरों से चारधाम यात्रा का देश-विदेश में अच्छा संदेश नहीं जा रहा है। उन्होंने तीर्थ यात्रा की हैली सेवाओं पर भी सवाल खडे करते हुए कहा कि हैली सेवा से जाने वाले यात्रियों को गुप्त दरवाजे से अन्दर ले जाया जा रहा है जबकि कई दिनों की थकानभरी यात्रा करने वाले अन्य यात्रियों को घंटों लाईन में लगना पड़ रहा है यह सरकार की तीर्थ यात्रियों के प्रति दोहरी नीति को दर्शाता है जबकि धार्मिक आस्था के अनुसार सभी तीर्थ यात्रियों को समान दृष्टि से देखा जाना चाहिए।
लालचन्द शर्मा ने कहा कि यदि सरकार ने फरवरी माह से ही यात्रा की तैयारियां शुरू कर दी जाती तो आज तीर्थ यात्रियो ंको इस प्रकार की परेशानी नहीं उठानी पडती परन्तु भाजपा सरकार सोई रही तथा समय रहते इंतजाम करने में पूरी तरह नामाक नही और अब अपनी नाकामियों पर लीपापोती करती नजर आ रही है।