मन मोहन शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि खालांगा में 2000 पेड़ काटने के लिए सरकार ने चलाई है उसके विरोध में और सद्बुद्धि के लिए सतबुद्धि के लिए हवन यज्ञ ब्राह्मणों द्वारा किया गया और ब्राह्मणों ने सिखाया है कि अगर सरकार अपनी हट धर्मिता को नहीं छोड़ेगी तो ब्राह्मण और समाज के सभी संगठन एकत्र होकर सरकार पर हल्ला बोल का प्रदर्शन करेंगे.
इस अवसर पर मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड संरक्षक संरक्षक पंडित शशि कुमार शर्मा जी महासचिव पंडित उमाशंकर शर्मा तीर्थ पुरोहित उपाध्यक्ष अवनीश कांत शर्मा , प्रतिमा शर्मा , पंडित ग्रीस उप्रेती ,पंडित राम प्रसाद उपाध्याय अध्यक्ष ,पण्डित थानेश्वर उपाध्याय जी उपाध्यक्ष , पुरुषोत्तम गौतम महासचिव, अर्जुन प्रसाद पॉन्डले कोषाध्यक्ष, गोविंद प्रसाद पांडले प्रवक्ता, वासुदेव पंत संगठन सचिव ,टंक प्रसाद पॉन्डले प्रचार मंत्री, हेमंत माती, हरिहर गौतम ,बसंत राज ,जगदीश खन्नान सांस्कृतिक प्रभारी