अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर दून योग पीठ देहरादून द्वारा छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया

अंतराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर दून योग पीठ देहरादून द्वारा योग के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहें दर्जनों योग शिक्षक शिक्षिकाओं को योग श्री सम्मान और दर्जनों छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किया गया दून योग पीठ के संस्थापक आचार्य डा0 बिपिन जोशी के पावन सानिध्य में पतंजलि योग समिति उत्तराखण्ड के राज्य प्रभारी हरीश जोहर और डा0 मिसेज नरेश भंडारी और योगाचार्य कृष्ण अवतार और योगाचार्य दीपिका खंतवाल ने संयुक्त रूप से योग श्री सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को उत्तराखंडी टोपी, शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया और छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, शास्त्रीय गायक नव्या उनियाल ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी और योग शिक्षिका पार्वती राणा ने सभी योग साधकों को योग नृत्य करवाया।

योग श्री सम्मान करने वालों में हरीश जोहर, कृष्ण अवतार, दीपिका खंतवाल, सुभाषिनी बिष्ट ऋषिकेश, डा0 विशाल महेंद्रू हरिद्वार, अंकित नयाल, गीता जोशी, मधु सेमवाल, विनय प्रकाश, अंबिका उनियाल, अभिलाषा, पार्वती राना, मनोज जोशी आदि शमिल रहे, कल दून योग पीठ की शाखाओं में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *