भारतीय योग संस्थान द्वारा गान्धी पार्क में १० वाँ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें देहरादून ईकाई के दूरस्थ क्षेत्रों के विभिन्न केन्द्रों से जिसमें गुरुद्वारा नेहरु काॅलोनी,प्रगति विहार,ठाठ नानकसर गुरुद्वारा,सागर गिरि आश्रम,आर्यसमाज मन्दिर धामावाला,पीर की माढ़ी खुड़बुड़ा केन्द्र,लक्ष्मण चौक केन्द्र, राजेन्द्र नगर,पथरिया पीर,विजय काॅलोनी केन्द्र तथा इंजीनियरिंग एन्क्लेव से बड़ी संख्या साधक साधिकाओं ने भाग लिया।
पश्चिमी जिला प्रधान श्री सुधीर वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ दीप प्रज्वलन में श्री योगेश अग्रवाल, श्री रमेश शर्मा,श्रीमती गीता वर्मा,श्रीमती सरिता अग्रवाल,श्रीमती मिथिलेश वर्मा,श्रीमती रेखा घिल्डियाल उपस्थित थे,दीप प्रज्वलन के उपरान्त योगाभ्यास प्रारम्भ हुआ जिसमें आसन,प्राणायाम व ध्यान करवाया गया। अन्त में जिला प्रधान सुधीर वर्मा द्वारा नियमित साधना के साथ योग के विभिन्न विषयों पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया। डाॅ सुधा गुप्ता ने बहुत अच्छे प्रभावशाली अन्दाज में मंच संचालन किया कार्यक्रम अत्यन्त सफल रहा लगभग १५० साधकों ने भाग लिया। दूर दराज केन्द्रों से उपस्थित हुए साधकगणों का शिक्षकों कार्यकर्ताओं व अधिकारियों का बहुत बहुत धन्यवाद और अन्नत शुभकामनाएं ।