जन संगठन के पदाधिकारी और सदस्य सदस्यगणों ने आबकारी अधिकारी राजीव चौहान जी से मुलाकात कर जनता के हो रहे शोषण और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक पत्र देकर उनको सूचित किया है की शराब की देसी और अंग्रेजी दुकानों तथा प्राइवेट स्टोर्स पर जनता का शोषण हो रहा है और भारी भ्रष्टाचार हो रहा है जैसे की बियर की एक बोतल पर 20 से ₹40 और व्हिस्की की बोतल पर 50 से 60 रुपए अधिक वसूले जा रहे हैं जो सीधा-सीधा जनता का शोषण और भ्रष्टाचार है अगर कोई व्यक्ति सेल्समैन से इस बारे में कोई बात करता है तो सेल्समैन उसको धमकता है बदतमीजी करता है और कहता है कि हम सरकार के कहने और आबकारी विभाग के कहने पर ही ज्यादा पैसे ले रहे हैं और अगर आपको कुछ लेना है तो लोग वरना चले जाओ पैसे तो ज्यादा ही देने पड़ेंगे दूसरी तरफ शहर में शराब की दुकान ऐसे ऐसे स्थान पर खोल दी गई है.
जिससे यातायात और रिहायशी कॉलोनी के लोग बहुत परेशानी से गुजरते हैं खास तौर पर हम शास्त्री नगर की अंग्रेजी और देसी दोनों दुकानों का हवाला दे रहे हैं यह सारी बात हमने आबकारी अधिकारी के सामने रखी है और कहां है अगर इस पर जल्द से जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो संगठन आंदोलन करेगा इस पत्र के साथ हमने आबकारी मंत्री, डीएम देहरादून, एसएसपी देहरादून को भी प्रतिलिपि भेजी है इस दौरान कुलदीप चौधरी अध्यक्ष, सुदेश शर्मा महासचिव, अमित गोयल, वैभव शर्मा, विश्वनाथ, प्रदीप रावत, संजय सक्सेना और राज पंडित मौजूद रहे।