भाजपा महानगर देहरादून द्वारा किये जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत आज मेहूवाला ऋषि विहार के हरबश वाला क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार से लोकसभा सदस्य पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने क्षेत्र वासियों से कहा कि पेड़ पौधे धरती माँ का श्रंगार है. इसकी सुंदरता बनाये रखना हम सब का कर्तव्य है. आज पर्यावरण असंतुलित हो गया है जिसके कारण ब्लेक कार्बन उत्सर्जन अत्यधिक मात्रा में हो रहा है जिससे देहरादून का तापमान 35 डिग्री से बढ़कर 45 डिग्री पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि एक पेड़ दस पुत्रों के समान होता है. हमे पेड़ों को अत्यधिक संख्या में लगाने होगे जिससे धरती माँ का प्राकृतिक सौंदर्य और संतुलन बना रहे. भाजपा महानगर उपाध्यक्ष और हरेला कार्यक्रम के जिला संयोजक रतन सिंह चौहान ने बताया कि वृक्षारोपण करने से पहले त्रिवेन्द्र सिह जी ने सभी क्षेत्रवासियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई. रतन सिंह चौहान ने बताया कि पूरे महानगर देहरादून में 927 बूथ है पार्टी ने संकल्प लिया है कि प्रत्येक बूथ पर 11 -11 पेड़ कार्यकर्ता लगाये गे .
इस अवसर पर पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा ने भी वृक्षारोपण अधिक से अधिक करने का आह्वान किया. इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष वासु देव जखमोला पूर्व पार्षद उषा चौहान, मुकेश चौहान बी ङी सी, राहुल चौहान, मनोहर लाल, पवन कुमार, राजकुमार, मनोज बङोनी, अनार सिह, श्रीमती पूनम ममगयी, श्रीमती विमला राणा, मंजू भंडारी, मजू दसेला, पवन दिवाकर, सचिन वालिया,दया राम, नीरज शर्मा आदि सेंकड़ों कार्यकर्ताओं ने पेड़ लगाने का कार्य किया