लोक पर्व हरेला के अवसर पर हिम फाउंडेशन व भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा वृक्षारोपण किया गया

लोक पर्व हरेला के अवसर पर गुच्चू पानी पर्यटक स्थल में हिम फाउंडेशन व भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति द्वारा जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल की मौजूदगी में वृक्षारोपण किया गया । जिसमें सिम्बायोसिस इंस्टीटूट पुणे की छात्रा अक्षिता बहुगुणा एवं यूपीईएस की छात्राए दीक्षा गुप्ता मानवी प्रतिची जिया ने जनजागरूकता अभियान चलाया । इस अवसर पर महेश जोशी हिमफाउंडेशन के अध्यक्ष अजय बहुगुणा एवं भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सुख बहादुर गुरुंग सचिव कमल सिंह गुरुंग पदम जंग गुरुंग पूर्ण कुमार आले किशोर कुमार गुरुंग अशोक कुमार थापा जीत सिंह गुरुंग अनिल थापा गंभीर सिंह लामा अनूप राणा जी बी राणा बर्त बहादुर गुरुंग किशोर कुमार शाही सुधीर यादव घनश्याम थापा सिकंदर गुरुंग सतेन्द्र गुरुंग सुरजीत सिंह मनवाल कुलदीप गुरुंग आदि ने वृक्षारोपण किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *