लायंस क्लब देहरादून महानगर द्वारा प्रेम नगर स्थित सरकारी अस्पताल में वहां के मरीजों के लिए एक वाटर कूलर और स्वच्छ पानी के लिए वाटर फिल्टर लगवाया | जिसमें बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्र की विधायक श्रीमती सविता कपूर जी रही , साथी ही वरिष्ठ समाजसेवी श्री विशाल गुप्ता जी अतिथि के रूप में भी उपस्थित रहे | सेवा कार्य को देखते हुए विधायक श्रीमती सविता कपूर जी ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे हैं कार्यों की खूब सराहना की |
क्लब के अध्यक्ष लायन अनुज जैन ने बताया लायंस क्लब जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हमेशा कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा | इस मौके पर क्लब के सचिव लायन अमित गर्ग , कोषाध्यक्ष लायन सुशील चौरसिया , लायन शालु जैन , लायन रुची गुप्ता , लायन प्रीति चौरसिया , लायन निखिल जैन ,लायन रोमित गुप्ता, लायन निकुंज गुप्ता , लायन अमित कंसल एवं अस्पताल और क्षेत्र के काफी लोग मौजूद रहे