फूलचंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज छात्राओं द्वारा घर तिरंगा घर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया

फूलचंद नारी शिल्प मंदिर गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत छात्राओं द्वारा दिनांक 14 अगस्त को फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के सदस्यों के साथ छात्राओं द्वारा रैली का आयोजन किया गया ।छात्राओं द्वारा रैली निकाली गई ।विद्यालय की 100 से अधिक छात्राओं ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के प्रतिनिधियों औके साथ हर घर तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया ।इस अवसर पर छात्राओं द्वारा तिरंगे का सम्मान करते हुए देशभक्ति से ओत प्रोत नारे लगवाए । छात्राओ की रैली तिलक रोड से वन प्रभाग के कार्यालय से घंटाघर तक होते हुए विद्यालय पहुंची। रैली का उद्देश्य जनपद के नागरिकों में तिरंगे के प्रति सम्मान एवं सच्ची देशभक्ति का संदेश जन जन तक पहुंचाना था ।हाथ में तिरंगा लिए हुए छात्राओ का उत्साह देखते ही बन रहा था ।वन प्रभाग के अधिकारीगण छात्राओं का पूर्ण साथ दे रहे थे ।विद्यालय में भी हर घर तिरंगा थीम पर छात्राओं द्वारा तिरंगे तैयार किए गए तथा तिरंगे से संबंधित पोस्ट व भाषण के द्वारा तिरंगे के सम्मान का संदेश दिया गया। इस आयोजन में विद्यालय की समस्त शिक्षिका गण एवं छात्राओं ने पूर्ण सहयोग दिया।विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोना बाली ने देश के तिरंगे के तीन रंग तथा चक्र से संबंधित समस्त जानकारी छात्राओं को दी ।छात्राओ को तिरंगे का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका गण सुश्री सीमा सिंह, रेनू जोशी, मीनू गुप्ता, विजयलक्ष्मी ,शांति बिष्ट ,सुधा शर्मा, कृष्णा ममंगाई शीतल आदि ने पूर्ण सहयोग दिया । छात्राओं में कुमारी अनीशा, ज्योति, सलोनी, रुखसार, सुहानी, तस्मिया अंजलि और कनिका आदि ने तिरंगा रैली में प्रतिभाग किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *