मनमोहन शर्मा अध्यक्ष अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि आज साय 4 बजे गांधी पार्क में शहिद स्मारक पर ब्रहाम्नो ने शांति पाठ किया और शहिदो को सभी ने दीप जलाकर नमन किया पूर्व संध्या पर मन मोहन शर्मा ने अपने संदेश में कहा की हम गुलामी की जंजीर में जकड़े हुए थे गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर आज की पीढ़ी खुली सांसों में जी रहे हैं स्वतंत्रता दिवस पर जन मानस को स्वतंत्र और संविधान में जीने की रहा मिल रही हैं बांग्लादेश में धार्मिक उन्माद के द्वारा जो लोग हताहत हुए हैं उन सब लोगों को हम श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारों को दुख को सहन करने की जय भगवान क्षमता प्रदान करें और बांग्लादेश के अंदर अमन और शांति जल्दी से स्थापित हो और जो धार्मिक गतिविधियां और जो है वह फिर से शुरू हो सकेपूर्व संध्या पर सर्व श्री लाल चंद शर्मा मन मोहन शर्मा थानेश्वर उपाध्याय जी थानेश्वर उपाध्याय राम प्रसाद उपाध्याय शशि कुमार शर्मा जी पूनम दीप गीता विपिन भट्ट अमित भट्ट ने अपनी प्रमुखता निभाई और कई सौ लोगों ने इसमें भाग लिया