माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल एवं माननीय जिला न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून महोदय के निर्देशन में आज दिनांक 3 सितंबर 2024 को सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून द्वारा भवानी बालिका इंटर कॉलेज बल्लूपुर, देहरादून मे जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव महोदया द्वारा उपस्थित बालिकाओं एवं बीoएडo की प्रशिक्षु अध्यापिकाओं के साथ को विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई जिसमें मुख्यतः पॉश एक्ट, डीoवीo(डोमेस्टिक वायलेंस) एक्ट, ह्यूमन ट्रैफिकिंग/ मानव तस्करी, भारतीय नागरिको के मूल अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके उपरांत कुo अनुराधा पंत, परिवहन कर अधिकारी, देहरादून द्वारा ट्रैफिक नियमों के विषय में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गई।
माननीय उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल द्वारा प्रेषित वीडियो (एंटी ड्रग) को विद्यालय में दिखाया गया तथा नशे के दुष्प्रभाव के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त विद्यालय में उपस्थित प्रशिक्षु अध्यापिकाएं (डीoडीi कॉलेज, निम्बूवाला) द्वारा एंटी ड्रग एवं पॉश एक्ट पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई।
उक्त जागरूकता शिविर का आयोजन एवं संचालन श्री उमेश्वर सिंह रावत, पराविधिक कार्यकर्ता, देहरादून द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती अनिता जोशी, डीoडीo कॉलेज की प्रवक्ता डॉ संगीता रावत तथा डॉक्टर उषा पांकती के साथ-साथ बीo एडo कॉलेज की मोनिका सेमवाल, नीति शाह, माला, कमलप्रीत, अंकिता, निवेदिता रावत, नेहा, स्नेहा, रीमा, मोनिका रावत, राखी के अलावा विद्यालय के 250 छात्राएं उपस्थित थी।